सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज रेलवे स्टेशन पर रात्री तीन बजे के करीब रेल पुलिस को एक नावालिक लड़का तथा नावालिक लड़की डरे – सहमें अवस्था में प्लेटफार्म के समीप दिखे। जी. आर.पी. पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो दोनों को विश्वास में लेकर रेल थाना लाकर पुछताछ किया। लड़का नें अपना नाम गोलु प्रसाद

( 16 yr ) पिता गणेश प्रसाद एवं लड़की ने रूवी कुमारी (14 Yr ) पिता विनोद मिस्त्री दोनों का पता – ग्राम+पो. गईनी, थाना – खुदवाँ, जिला -औरंगाबाद बताया। दोनों नें बताया कि हम दोनों एक दुसरे को प्यार करते हैं। हमलोग घर वाले को बिना बताये भागकर पटना जानें की तैयारी में थे। उक्त दोनों को दीप ज्योति सामुदायिक सोसल वर्कर औरंगाबाद के सरिता कुमारी एवं बिन्दू कुमार को सुरक्षित उचित कानूनी कारवाई के लिए सौंप दिया गया।