शोकाकुल परिजनों से मिले विधायक राजेश राम


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा विधायक राजेश राम बृहस्पतिवार को अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक शम्भू चौधरी के छोटे भाई अखिलेश चौधरी ( टोला सेवक ) के अकास्मिक निधन के खबर सुनकर कुटुम्बा विधायक राजेश राम ने शोकाकुल परिजनों से मिले और शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक

संतावना देते विधायक राजेश राम

राजेश राम ने दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तथा पिता के शाया उठ चुके अखिलेश चौधरी के छोटे बेटे जो पुरी तरह से टुट कर मर्माहत है उसे आंशु पोंछते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिये। इसके अलावा कांग्रेस नेता रामलगन वर्मा के संडा स्थिति आवास पर पहुंचे और शिष्टाचार भेंट कर हाल-चाल पूछे।