सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मदनपुर, ढिबरा एवं आमस थाना क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर यह नक्सली काफी दिनों से फरार चल रहा था। आम सूचना संकलन से पता चला कि उक्त नक्सली विरेन्द्र सिंह भोक्ता पिता भोला सिंह भोक्ता निवासी – महुराँव, थाना बाँके बाजार, जि.- गया क्षेत्र में घुमता हुआ देखा गया है। पुसिस अधीक्षक औरंगाबाद के निदेशानुसार अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया एवं त्वरीत कारवाई करते हुए महुराँव से गिरफ्तार कर मदनपुर लाया गया। उक्त नक्सली पर मदनपुर थाना कांड सं. 56 /19 दिनांक 16 /03/ 2019 एवं 30 3 / 2 1 दिनांक 2 0 /10 / 2021 एवं ढिबरा थाना कांड सं. 14/18 दिनांक 16 / 08 / 2018 तथा आमस थाना ( जिला – गया ) कांड सं. 196 / 17 दिनांक 09 /09 / 20 17 सुसंगत धाराओं में दर्ज है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि उक्त नक्सली की गिरफ्तारी होनें से क्षेत्र में नक्सल – गतिबिधियों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा तथा पुरे क्षेत्र को नक्सल – मुक्त करानें की दिशा में एक मिल का पत्थर सावित होगा।