सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के सचिव अभय कुमार सिंह नें अपने हस्ताक्षर से इस आशय की अधिसूचना जारी की । जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि मदनपुर पंचायत के ग्राम दशवतखाप थाना नम्बर 784 एवं ग्राम मदनपुर थाना न. 785 को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा पत्र निर्गत कि तिथि 07 मई 2025 से प्रदान किया जाता है। यहाँ के नागरिकों को नगर निकाय की तमाम सुविधायें का लाभ एवं शहरी सुविधाओं का लाभ अब मिल सकेगा।