औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता के देउरा गांव में बिहार सरकार के भूमि पर अवैध रुप से पक्का मकान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बनाये जाने का मामला तुल पकड़ते जा रहा है तथा दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया है। आशंका जताया जा रहा है कि कभी भी मामला तुल पकड सकता है और हिंसक रूप धारण कर लायन एण्ड आर्डर के लिए समस्या उत्पन्न हो सकता है। मामले में ग्रामीण अमरेश

पाठक जिलाधिकारी, एसपी, मुख्यसचिव तथा डीजीपी को त्राहिमाम संदेश भेजकर अवैध निर्माण को तत्काल रोकने का मांग किये हैं। पाठक द्वारा भेजे गए त्राहिमाम संदेश में उल्लेख किया गया है कि स्थानीय थाना और सीओ द्वारा गुहार लगाने तथा अतिक्रमण वाद चलाने का आवेदन को ठंडे बस्ते में लगभग एक साल से डाल दिया गया है। इस संबंध में कुटुम्बा सीओ ने खबर सुप्रभात को बताये की निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया गया है बावजूद निर्माण कार्य करना गलत है। मेरे पास कोई संसाधन नहीं है ऐसे स्थिति में क्या किया जा सकता है? मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई हेतु सीओ को आदेशित करने की जानकारी दिये हैं।