अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजकुमार वन और सचिव न्यायधीश तान्या पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस के मामले का निष्पादन में पक्षकारों को ओर अधिक रूचि लेने की जरूरत है, ताकि उनकी वित्तीय लेनदेन की समस्या का अधिक से अधिक निष्पादन हो , अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस बार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत में एसिजेएम सप्तम कोर्ट के चेक बाउंस वाद के अभियोग संख्या -983/13 दोनों पक्षों के सहमति से निष्पादन कराया गया है,इस वाद के सुचक सुधीर कुमार सिंह शिवाजी पथ शक्ति नगर औरंगाबाद ने चेकवाउस मामले में नौरंजन पॉंजा अकुई इंन्दास बांकुड़ बंगाल पर केस दर्ज कराई जिसमें कहा था कि अपने मिल से गल्ले के खरिद बिक्री में 6 लाख 60 हजार बकाया था नौरंजन पॉंजा ने दो चेक दिया था जो वाउंस हो गया था, वहीं एक दुसरे विकास कुमार कोर्ट के वाद संख्या -456/22 में अभियोगी अनील कुमार आजन मदनपुर ने 8 लाख पचास हजार लेकर अभियुक्त के चेक से पैसा भुगतान नहीं होने पर चेक बाउंस का केस 31/05/22 को युगेश प्रसाद वर्मा दधपी मदनपुर पर किया था, दोनों पक्षों को सूलह समझौता होने पर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन कराया गया है, दोनों पक्षों ने खुशी जताई है।