सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पाँच मई 2025 की तारीख औरंगाबाद पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा है। जिले में कुल गिरफ्तारी 37 रही, तो वहीं जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्या 12 है। हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारी 02 है, तो वहीं पोक्सो एक्ट के शीर्ष में गिरफ्तारी 0 1 है। अवैध खनन के शीर्ष में आत्मसर्मपण 03 तथा हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी 0 4 है। मध निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 0 4 है, तो अन्य शीर्ष में गिरफतारी 23 है। शराब बरामदगी देशी 25 लीटर है। वारंट निष्पादन की संख्या 1 1 एवं कुर्की निष्पादन की संख्या 13 है। वाहन जाँय के क्रम में जाँच किए गये कुल वाहनों की संख्या 7 13 है । शमन की राशि ₹ 8 8, 000 /- है। अन्य उपलब्धि में चार शराब भठ्ठियों को विनष्ट किया गया।
तो वहीं ओबरा थाना कांड सं. 60 /25 दिनांक 06/05/25 धारा 30 (क ) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् अभियुक्त नकुल भुझ्या पिता केशलाल भुईया ग्राम हजारी बिगहा, थाना – ओबरा, जि.. औरंगाबाद को 2 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं देशी शराब निर्माण में उपयोग किये जा रहे 0 4 भठ्ठियों को विनष्ट किया गया।
तो वहीं रफीगंज थाना कांड सं.1 05/24 दिनांक 2 2 /03/24 धारा 366 (A) भा.द. वि. एवं 08 / 12 पोक्सो एक्ट के अभियुक्त रविश कुमार पिता लखन ठाकुर सा. रामाँबांध,थाना- नगर, जि. औरंगाबाद को गिरफतार किया गया।
तो वहीं हत्या के मामले में कासमा थाना कांड सं. 5 O / 23 दिनांक 0 2 /04/23 धारा 302 भा.द. वि. के अभियुक्त (1) वीरेन्द्र भुईया पे. सुरेश रिकियासन (2) रंजीत भुंईया उर्फ रामजीत भुंईया पे. स्व. शिव बली भुंईया दोनों साकिन पिछुलिया,थाना कासमा, जि. औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया ।