औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी को अतिक्रमण कर दबंग लोगों द्वारा बड़े बड़े बिल्डिंग बना कर दुकान के लिए किराए पर लगाने का चर्चा का विषय बनते जा रहा है। नाम नहीं छापने के शर्तों पर स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग बना कर कुछ लोगों द्वारा स्वयं


ब्यवसाय चला रहे हैं तो कुछ लोगों द्वारा किराए पर लगा दिया गया है और किराया का वसुली किया जा रहा है। इसी तरह कुटुम्बा के प्रखंड मुख्यालय अम्बा में भी केशरे हिंद और बिहार सरकार के जमीन में अवैध कब्जा कर बड़े बड़े बिल्डिंग बनाया गया है। जानकार बताते हैं कि स्थानीय प्रशासन से मिली भगत कर सरकारी जमीन में बिल्डिंग बनाया गया है। यहां भी कुछ स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्तों पर बताया कि सतबहिनी मंदिर से लेकर हाई स्कूल तक और अम्बा चौक से लेकर मछली बाजार तक कई बिल्डिंग सरकारी भूमि में बने हुए हैं तथा मार्केट भी चल रहा है लेकिन दबंगों के सामने सरकार तथा पुरी ब्यवस्था नतमस्तक है या फिर लाचार है। तभी तो सरकारी भूमि में बिल्डिंग बना कर किराया वसुला जा रहा है। यदि ऐसा नहीं है तो अंचल कार्यालय में सभी तरह का भूमी के दस्तावेज रहता है तो फिर स्थानीय अधिकारी मौन है आखिर क्यों ?