अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु कुटुंबा अंचल अंतर्गत निम्न मौजों में तिथिवार 10.00 बजे पूर्वा० से विशेष शिविर का आयोजन किया जाता हैः-
- दिनांक-02 मई 2025 एवं 03 मई 2025 को सिघना,दरियापुर,इमरी,डेहरी,भलुआड़ी कलां मौजों के लिए पंचायत सरकार भवन भलुआड़ी कला में,
दिनांक-07 मई 2025 एवं 08 मई 2025 को बरौली,ओर,चकुआ,जगदीशपुर मौजा अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, जगदीशपुर में,
दिनांक-09 मई 2025 एवं 10 मई 2025 को परसा,रामपुर रसोईया,देवरिया अंतर्गत मौजों के लिए पंचायत सरकार भवन,रामपुर में,
दिनांक-13 मई 2025 एवं 14 मई 2025 को झरहा,बरेहता, बसौरा,एरका पंचायत सरकार भवन, ऐरका में
- भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु
परसा,बेलौटी,,पचमो एवं लेरूआ, मौजा के रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-02 मई 2025 एवं 03 मई 2025 को को 10.00 बजे पूर्वा० पंचायत सरकार भवन पचमो में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।