सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सनातन संरक्षण मंच के बैनर तले गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के आमस बाजार में पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं की पाकिस्तान संपोषित आतंक वादियों के द्वारा हत्या किये जानें के विरोध में प्रतिकार मार्च निकाला गया तथा सुर्य मंदिर के समीप ममता बनर्जी ( मुख्य मंत्री प.बंगाल )एवं शाहवाज शरीफ (प्रधान मंत्री पाकिस्तान ) का पुतला दहन किया गया। प्रतिकार मार्च में सैंकड़ो की संख्या में राष्ट्र भक्तों नें हाँथों में तिरंगा तथा पाकिस्तान विरोधी नारे लिखे तख्तियाँ लेकर – भारत माता की जय । पाकिस्तान मुर्दाबाद । ममता बनर्जी हाय -हाय के नारे लगाये।