तजा खबर

दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में खुब चले लाठी डंडे, इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की हुई मौत

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मुफ्फसील थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा में आपसी बिबाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी -डंड़े से मार पीट की घटना हुई। 25 अप्रिल 25 को मुफ्फसील थाना को इसकी सूचना मिली । कांड सं.1 49 /25 के तहत् सुसंगत धाराओं में अंकित कर कारवाई शुरू की गयी । मौके पर साथ्य संकलन हेतु FSL की टीम भेजी गयी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अउमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 01 के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन कर ह्यूमन इंटेलीजेंस एवं वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर मात्र छः घंटे के अंदर ही घटना में संलिप्त संतोष चौघरी पिता धनेसर चौघरी सा. मेघराज विगहा, थाना मुफ्फसील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । सर में अधिक चोट लगने के कारण मिश्री चौघरी की मौत ईलाज के क्रम में हो गयी। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है।