तजा खबर

रफीगंज थानाक्षेत्र के सिमवाँ में हुई गोलीवारी, एक महिला जख्मी

रफीगंज ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि 24 अप्रैल 25 की रात्री 08 बजे के करीब सीमवाँ गाँव में आपसी रंजीश में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें एक महिला जख्मी हो गयी है। रफीगंज पुलिस नें वरीय अधिकारियों को सूचित कर तत्काल कारवाई शुरू की। घटना के कारक सोनु कुमार उर्फ सोनु राज पिता विनय कुमार उर्फ विनय प्रसाद को सिमवाँ गाँव से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जख्मी महिला का ईलाज रफीगंज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।