सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बारूण थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिया टोले भुंईया विगहा में पत्नि कौशल्या देवी ( 4o )नें अपने प्रेमि विजय राम ( 50 ) संग मिलकर अपने ही पति दामोदर भुंईया की हत्या टाँगी से काटकाट कर दी तथा शव को धुरिया भुंईया विगहा से बाड़ा जानें वाली सड़क के किनारे फेंक दिया। वारूण थाना को जव इसकी सूचना मृतक के भाई के द्वारा मिली तो कांड सं.2 1 1 / 25 दिनांक 25 / 04/25 दर्ज कर कारवाई शुरू किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। स्थानिय लोगों की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। महज छः घंटे के अंदर ही इस हत्या कांड को अंजाम देनें वाले कौशल्या देवी पति स्व. दामोदर भुंईया ( मृतक ) एवं विजय राम पिता स्व. ईशारी राम दोनों ग्राम . धुरिया भुंईया टोला, थाना – वारुण, जि. औरंगावाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। घटना में प्रयुक्त रक्त – रंजीत टाँगी (कुल्हाड़ी ) को भी बरामद कर लिया गया है। इस आशय की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी साझा की गयी है।