सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
22 अप्रिल को जम्मु – काश्मीर के पहलगाम में सैलानियों की हिन्दू जाति पुछकर गोलियों से छलनी कर मौत की घाट उतारने की घटना के विरोध में मदनपुर के राष्ट्र भक्त सनातनियों नें एक प्रतिकार मार्च निकाला। यह मार्च धर्मशाला के प्रांगण से शुरू होकर म दनपुर मुख्य बाजार होते हुए जी. टी. रोड., थाना रोड, अस्पताल रोड़ होते हुए दुर्गा चौक पहुँचकर एक सभा में तब्दिल हो गयी । यहाँ आतंक विरोधी, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये गये। सभी सनातनी हाथों में तिरंगा एवं आतंकबाद विरोधी पोस्टर तख्ती एवं बैनर लेकर प्रतिकार मार्च में शामिल हुए । पहलगाम हमले में मारे गये नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होनें एवं प्रभावित परिवारों को धैर्य बढ़ानें हेतु माता रानी के सम्मुख सामुहिक प्रार्थना की गयी एवं पाकिस्तानी झंड़े की होली जलायी गयी। प्रतिकार मार्च का नेतृत्व हिन्दू रक्षा दल के प्रांत उप प्रमुख ज्ञानदत्त पांडेय एवं विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें किया। अपनें संवोधन में जितेन्द्र सिंह नें कहा कि – अब देश संविधान से नहीं बल्क गीता और पुराण से चलेगा । गीता में स्वयं योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण नें कहा है कि – – “अहिंसा परमो धर्मः यद्यपि हिंसा तथैव चव “। हम अहिंसा के पक्षधर तो हैं, लेकिन कोई यदि मेरे या मेरे धर्म पर हिंसा करनें की चेष्टा करेगा तो हम उसका माकुल जबाब देंगें । वहीं ज्ञानदत पांडेय नें कहा कि पहलगाम में धर्म पुछकर, कलमा पढ़वाकर, प्राइवेट पार्ट को देखकर गोलियों से भुन दिया जाना, मानवता को शर्मशार करनें वाली विभस्व घटना है। मैं आज की प्रतिकार मार्च के द्वारा प्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री से माँग करता हूँ कि पाकिस्तान संपोषित आतंक वादियों का समुल सफाया किया जाय । सभी योग्य सनातनियों को सामुहिक तौर पर कैंप लगाकर आत्म रक्षार्थ हथियारों की लाईसेंस निर्गत किये जायें। अब समय सोंचने और बिचार करने का नहीं है। ” जैसे को तैसा “भाषा में जबाब देनाहोगा। आज की प्रतिकार मार्च में विश्व हिन्दू परिषद् के गोपाल सिंह, राणा आसुतोष कुमार, नवीन पाठक, रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘, सुनील सिंह, देव नारायण प्रजापति, डा. संत प्रसाद, अर्जुन चौधरी, कृष्णा रजक, भाजपा केअभिमन्यु सिंह, अमरेन्द्र कु. सिंह, गोपाल सिंह ( सिमरी ), संतन सिंह, राकेश सिंह, बजरंग दल के रितिक रौशन, राहुल कु. सिंह, हिन्दू रक्षा दल के राजेश गुप्ता, डा.उदय प्रताप, संतोष सिंह, मुकेश गुप्ता, विजय सोनी सहीत सैंकडों की संख्या में राष्ट्र भक्तों एवं सनातनियों नें हिस्सा लिया।