नबीनगर ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित टंडवा रोड़ में मगध मेडिकल अस्पताल वर्षों से पुनपुन नदी को अतिक्रमण कर लिया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल का बहुमंजिला इमारत पुनपुन नदी को एंक्रोचमेंट कर नदी का

अस्तित्व को समाप्त कर रहा है। वैसे तो नदी के एंक्रोचमेंट कर कई छोटे छोटे भवन का निर्माण स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है लेकिन मगध मेडिकल अस्पताल का अधिकांश भाग पुनपुन नदी में बनने का साफ गवाही दे रहा है। इस

संबंध में दर्जनों लोगों ने अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया कि अन्य अवैध निर्माण को हटाया जा सकता है लेकिन मगध मेडिकल अस्पताल के प्रबंधन स्थानीय शासन – प्रशासन पर भाडी पर रहा है फलस्वरूप अवैध निर्माण को हटाना एक चुनौती बना हुआ है। पुनपुन महोत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है लेकिन महोत्सव के आयोजन समिति भी नदी के एंक्रोचमेंट किये जाने के सवाल पर मौन धारण कर लिया है। बताते चलें कि बिहार सरकार ने जल श्रोत को अतिक्रमण करने और बाधित करने के विरुद्ध शक्त कानूनी कार्रवाई करने और अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दे रखा है। फिर भी स्थानीय शासन – प्रशासन द्वारा कारवाई नहीं करने से यह साबित कर रहा है कि अस्पताल प्रबंधन भारी पड़ रहा है या फिर नतमस्तक हो गई है।