तजा खबर

केशरे हिंद के भूमि को अतिक्रमण कर बनाया गया है बड़े बिल्डिंग, शासन – प्रशासन अनजान या लाचार ?


अम्बा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में केशरे हिंद ( भारत सरकार ) के भूमि को स्थानीय कई लोगों द्वारा वर्षों पूर्व कब्ज़ा कर बड़े – बड़े बिल्डिंग बना लिया गया है। लेकिन इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नहीं है या फिर कोई मजबूरी है जिस वज़ह से अतिक्रमण किए गए केशरे हिंद के भूमि को मुक्त नहीं कराया जा रहा है। नाम नहीं छापने के शर्तों पर दर्जनों अम्बा वासी बताते हैं कि अंचल में सभी तरह के जमीन का खात खतियान है तो ऐसे में अधिकारियों को जानकारी नहीं है यह कहना कदापी उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केशरे हिंद के भूमि को जो लोग भी अतिक्रमण कर बड़े बड़े बिल्डिंग बनाये हुए हैं वे दवंग और उच्च पहुंच वाले लोग हैं। इसी कारण स्थानीय अधिकारी जानते हुए चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों को मानें तो अम्बा में ट्रैफिक जाम रहने के मुख्य वजह यह भी है कि केशरे हिंद के भूमि अतिक्रमण कर लिया गया है और उसमें बड़े बड़े बिल्डिंग बनाया गया है, दुसरी वजह सड़क पर ही छोटे – बड़े वाहन रुक कर सवारी उतारने और बैठाने का कार्य करता है। और यही स्थिति बाजार के सभी रोडो में है। एक और अन्य कारण अट्रैंड ट्रैफिक पुलिस को अम्बा चौक पर तैनात किया जाता है जिससे ट्रैफिक ब्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पाता है।