अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज -एगारह कन्हैया लाल यादव बनेंगे अन्नय विशेष उत्पाद कोर्ट वन के विशेष न्यायाधीश एवं जिला जज पन्द्रह विवेक कुमार सिंह बनेंगे अन्नय विशेष उत्पाद कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश,इन दोनों कोर्ट में मध निषेध उत्पाद विभाग के हजारों मामले लम्बित है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना हाईकोर्ट द्वारा औरंगाबाद उत्पाद कोर्ट वन के विशेष न्यायाधीश धनंजय कुमार सिंह और उत्पाद कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश नितीश कुमार का तबादला डेढ़ माह पूर्व ही हो गया था ,नये न्यायधीशों के नियुक्ति का अधिसूचना पटना हाईकोर्ट के अनुसंशा पर बिहार सरकार समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।