तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया नया समाहरणालय व कोषागार निर्माण के लिए भूमि पूजन,17करोड 41लाख 94 हजार के लागत से बनने वाला नया भवन निर्माण कार्य से 15 माह में बनकर हो जायेगा तैयार

अम्बुज कुममार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

12 अप्रैल 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सिंचाई कॉलोनी समीप परिसर में औरंगाबाद जिला अंतर्गत संयुक्त कार्यालय (G+5)एवं कोषागार कार्यालय(G+2) (नया समाहरणालय भवन) निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गयाl कार्यपालक

भूमि पूजन करते डीएम , डीडीसी व अन्य

अभियंता भवन प्रमंडल विभाग द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण 17 करोड़ 41 लाख 94 हजार रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा। जो कार्य प्रारंभ की तिथि से 15 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री उपेंद्र पंडित, सदर एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद मौजूद रहे।