सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर दुर्गा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हनुमत जन्मोत्सव एवं राम लल्ला के छठ्ठी के सुअवशर पर संगीतमय अखंड सुन्दर कांड़ पाठ का आयोजन किया गया । गायक किरण मिश्रा एवं अजय मिश्रा नें बड़ा ही सुन्दर ढ़ंग से सुन्दर कांड़ का संगीतमय प्रस्तुती किया। नालपर नीरज जी एवं बैंजु पर प्रदीप जी नें भी खुब साथ निभाया ।
कार्यक्रम का आयोजन रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष ज्ञानदत्त पाण्डेय के सौजन्य से किया गया । महती भीड़ को अपनें सम्बोधन में ज्ञानदत्त पाण्डेय जी नें कहा कि – मात्र सुन्दर कांड़ के पाठ एवं श्रवण मात्र से जीव दैहिक, दैविक एवं भौतिक संतापों से मुक्ति पा लेता है। कितनें भी प्रकार की बाधा या ब्याधी आ जाये तो सुन्दर कांड के पाठन अथवा श्रवण मात्र से ही सारे कष्ट हनुमान जी महाराज दुर कर देते हैं। इस कलिकाल में हनुमत प्रभु ही एक मात्र हैं जो सुमिरन मात्र से ही सारे क्लेश एवं भव बाधा से पार उतार देते हैं । तभी तो संत सिरोमणी बाबा तुलसी दास जी नें हनुमान चालिसा में ऐसा कहा है – – ” नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरौ हनुमत बल बीरा “। भुत प्रेत नीकट नहीं आबै, महाबीर जो नाम सुनाबै “॥ कार्यक्रम को सफल आयोजन में जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘, राम पुकार सिंह ‘ हरि ओम ‘, नवीन पाठक, गोपाल सिंह, देव नारायण प्रजापति, विनोद मिश्रा, दशरथ प्रसाद, अभिमन्यु सिंह, विजय सोनी, राहुल कुमार, मुकेश गुप्ता सहीत दर्जनों राम भक्तों नें सहयोग किया । जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें अपनें सम्बोधन में कहा कि – राम जन्मोत्सव का अनुष्ठान हनुमत जन्मोत्सव के साथ – साथ राम लल्ला की छठ्ठी से ही संपूर्ण होता है। ” हनुमत सेवई सब सुख करहीं ” । हनुमान जी महाराज की जो भक्त सच्चे मन से सेवा और ध्यान करता है, वो सभी तरह की धन्य – धान्य से परिपूर्ण होकर परम सुख को पाता है।