तजा खबर

बैंक खाता से जालसाजी कर 5 लाख रुपये निकासी करने वाला गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


सलैया थानाध्यक्ष को रेणु देवी पति सुनील कुमार नें लिखित शिकायत की कि मेरा बचत खाता सलैया – मदनपुर के इलाहाबाद बैंक ( अब इंडियन बैंक ) में है। मेरे खाता से किसी नें अबैध रूप से पाँच लाख रुपये की निकासी कर ली है। थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह नें इस पर त्वरीत संज्ञान लेते हुए डिजिटल एवं बैज्ञानिक रूप से तहकीकात शुरू कर दी तथा आवेदिका महिला रेणु देवी के खाता से 5 लाख रुपये गलत तरीके से अपने खाता में स्थानांतरीत करनें वाला अभियुक्त मो. रियाज पिता,,,,, निवासी बेरी टोले चौधरी बिगहा, थाना सलैया को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त नें अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।