नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास की अथक नकली ढिंढोरा पीटने वाली तथाकथित डबल इंजन की सुशासन राज में आये दिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सुनियोजित तरीके से किये जा रहे क्रूर हमले का कायरतापूर्ण करवाई का अंतहीन सिलसिला का दौर आज के 21 वीं सदी में भी बिना रोकटोक के लगातार बदस्तूर जारी है। इसके जीता जागता ताजा प्रमाण खबर सुप्रभात सोशल मीडिया के चर्चित सम्पादक सह निदेशक एवं पत्रकार अलोक कुमार के प्रधान कार्यालय एवं आवास को जलाकर पुरे परिवार पर जानलेवा हमला किये गए प्रायोजित जानलेवा हमला है। पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला व गया जिले के PUCL के सचिव वेदप्रकाश ने इस हमले की तीब्र भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि इस अति निंदनीय अमानवीय संवेदनहीन लोमहर्षक कुकृत की जितनी भी निंदा की जाय वो बहुत कम ही होगा।
पीयूसीएल के राष्ट्रिय पार्षद दिनेश कुमार अकेला व गया जिले से सचिव वेदप्रकाश ने कहा कि समाज विरोधी दवंग नालायक हस्तियों, अपराधियों व भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के गठजोड़ से स्वतन्त्र, निर्भीक और पारदर्शी पत्रकारिता करने वालों पर जितने भी हमले होंगे,उतना ही तेजी से विरोध का स्वर और लेखनी आगे बढ़ता व चढ़ता चला जायगा।
खबर सुप्रभात पोर्टल व यूट्यूब के स्थापित सम्पादक सह निदेशक व निर्भीक प्रखर पत्रकार अलोक कुमार पर हमला करके अभिव्यक्ति के अधिकार व लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की बेवाक आवाज व लेखनी को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पायेगी। पीयूसीएल के राष्ट्रिय पार्षद अकेला ने कहा कि यह शर्मनाक और दर्दनाक घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर हमलावरों को दण्डित करने के लिए तथाकथित डबल इंजन की सुशासन सरकार अगर सकारात्मक सार्थक कदम नहीं उठाएगी तो पीयूसीएल सिर्फ चुप्पी साधकर नहीं बैठेगी। पीयूसीएल मानवाधिकार आयोग के दरवाजा खटखटाने से बाज नहीं आएगा।