सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक चरकावाँ निचली डीह में नौशाद आलम पिता जमरूद्दीन के घर शादी समारोह में आया हुआ है, जो देशी कट्टा से शादी के क्रम में फायरिंग किया जिससे नौसा नौसादआलम की चाची के पैर में गोली का छर्रा लगा है। नौसा नौसाद आलम के आवेदन पर त्वरीत कारवाई करते हुए शादी में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला युवक फिरोज शाह पिता कल्लु शाह, ग्राम – झिकटिया, थाना – रफीगंज को एक अबैध देश कट्टा एवं कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर अउमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर त्वरीत गति से अभियुक्त को एक देशी कट्टा, एक जींदा कारतुस तथा एक फायर किया हुआ खाली कारतुस सहीत गिरफतार