तजा खबर

दाउदनगर के मनार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

10 अप्रैल 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अनु०जाति एवं अनु०जनजाति समुदाय के समग्र विकास हेतु महादलित टोला में विशेष विकास शिविर के शुरुआत से संबंधित दाउदनगर प्रखंड के मनार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीयों के साथ बैठक आहूत किया गया। जिला

पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास हेतु उठाए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व- सुलभ कराना एवं अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनु०जाति एवं अनु०जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करना एवं अभियान के दौरान जो छूट गए हो उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। इसका प्रारम्भ जिला पदाधिकारी द्वारा दिनांक- 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर दाउदनगर प्रखंड के मनार पंचायत के अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजित कर किया जाएगा। इसके बाद यद्यपि प्रखङ के आधे पंचायत में बुधवार एवं शेष आधे पंचायतों में उसी सप्ताह अन्य दिवस (यथा-समय शनिवार) क्रमशः एक-एक अनु० जाति / अनु० जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। पुनः अगले सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को उसी पंचायत में दूसरे अनु० जाति/अनु० जनजाति टोले में इसका क्रमावर्तन तब तक किया जाएगा, जब तक कि इस कार्यक्रम से सभी पंचायतों के सभी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोले आच्छादित न हो जाए।

कार्यक्रम का स्थल अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोला/टोला क्लस्टर में भौगोलिक रूप से नजदीक सरकारी भवन /मैदान होगा। संबंधित विभाग शिविर आयोजन के पूर्व ही अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों से आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन करने की कार्रवाई करेंगे। कैम्प में छूटे हुए परिवारों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं यथा समव ऑन-स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक कैम्प के शिदिर प्रभारी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी में से निर्धारित किए जाएंगे। आयोजन संबंधी माईक्रो प्लान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। जिला से नामित प्रखंड के वरीय प्रमारी पदाधिकारी सम्पूर्ण आयोजन का अनुश्रवण करेगे।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों का एक-एक कर सभी ग्रामीणों का योजनाओं से संबंधित समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी को शिविर दिवस के अवसर पर ऑन द स्पॉट निराकरण करने का निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह,अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार , डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, गोपनीय प्रभारी श्री श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उपसमाहर्ता मेराज जमील, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दाउदनगर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।