तजा खबर

जकरिया खेल मैदान में लगेगा किसानों का महा पंचायत


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत जकरिया खेल मैदान में 10 अप्रैल को 11 बजे दिन से प्रगतिशील किसान मंच के बैनर तले उत्तर कोयल नहर के कुट कुट डैम में फाटक लगाने और किसानों के अन्य सवालों को लेकर महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में किसान नेता

राकेश टिकैत के अलावे देश के कई जानें मानें किसान नेता भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय किसान नेता संतोष गीरी ने ख़बर सुप्रभात को बताये की महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने दावा किया कि महापंचायत में हजारों किसान शामिल होंगे और अपने हक अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेंगे।