तजा खबर

नये पैनल अधिवक्ताओं के लिए चयन प्रक्रिया शुरू, 20 अप्रैल तक आवेदन का अंतिम तिथि निर्धारित : प्रभारी सचिव

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव, डा0 दीवान फहद खान द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री राजकुमार के अनुमोदन के उपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, दाउदनगर के लिए नये पैनल अधिवक्ताओं के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसके तहत दिनांक 20.04.2025 तक विद्वान अधिवक्ताओं से आवेदन की मांग की गयी है। प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के लिए 30 पैनल अधिवक्ता तथा अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, दाउदनगर के लिए 25 पैनल अधिवक्ताओ का चयन किया जाना है और इससे सम्बन्धित सूचना को विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ, औरंगाबाद तथा विधि संघ, दाउदनगर के सूचना-पट्ट पर विस्तृत ब्यौरे के साथ चष्पा कराया गया है साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के मुख्य सूचना-पट्ट पर भी सूचना चष्पा किया गया है।
सचिव द्वारा बताया गया कि नये पैनल अधिवक्ताओं के चयन के पश्चात् निःशुल्क विधिक सहायता ससमय प्रदान करने में आसानी होगी तथा इससे बहुत लोगो को जो मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया के अन्तर्गत आते हैं उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराया जायेगा। प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता के माध्यम से निःशुल्क अधिवकता उपलब्ध कराया जाता है ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने लक्ष्यों एवं उदेश्यों जो अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुॅचाने की बात करती है कारगर साबित होगा। इसके अतिरिक्त पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा समाज के अन्तिम पंक्ति तक न्याय पहुॅचाने हेतु उन्हें विधिक रूप से सशक्त करते हुए उन्हें लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं विधिक सहायता प्रदान कराने में आसानी होगी और उनके माध्यम से उन्हें न्याय दिलाया जायेगा।