मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड़ का +2 उच्च विद्यालय वार इन दिनों काफी सुर्खियों में है। विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक राकेश कुमार को होते कनिय शिक्षक रविन्द्र कुमार को बनाया गया है।नतीजन वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार के द्वारा विद्यालय विकास कोष की एक मोटी राशि निकासी कर विद्यालय का विकास कार्यों में खर्च नहीं

किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि वर्तमान प्र. प्र. अ. रविन्द्र कुमार की मंशा विद्यालय विकास निधी के प्रति ठीक एवं पारदर्शी नहीं है। किसी भी उच्च विद्यालय में छात्रों से साल में दो बार शुल्क लेने का प्रावधान है। जिसमें विकास कोष की राशि स्थानिय बैंक में खाता खोलकर जमा किया जाता है तथा छात्र कोष ( विज्ञान, परीक्षा, क्रीड़ा, बालचर तथा अन्यान्य ) की राशि अलग खाता में जमा होता है। जहाँ तक राशि निकासी की बात आती है तो छात्र कोष की राशि प्र. प्र. अ. एवं एक अन्य वरीय शिक्षक के हस्ताक्षर से निकाला जाता है, जिनके हस्ताक्षर का अनुमोदन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कराकर बैंक को भेजा गया है।
रही बात विकास कोष की राशि निकासी की ।जब भी विद्यालय शिक्षा समिति को आवश्यकता होती है विद्यालय का विकास कार्य करनें का तो कार्यवाही पुस्तिका में प्रस्ताव लाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा समिति सदस्य, सह अध्यक्ष ( पदेन विधायक ) का हस्ताक्षर होने के बाद ही विकास कोष की राशि खर्य करनें का नियम है। इस मद के चेक पर भी प्र. प्र. अ., वरीय शिक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर होनें के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रति हस्ताक्षरीत कराने के बाद ही राशि की निकासी कर विद्यालय में निर्माण संवंधी विकास किए जाते हैं ।
लेकिन +2 उच्च विद्यालय वार के प्रभारी प्र. अ. के द्वारा सब नियमों को ताक पर रखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की मिली भगत से विद्यालय विकास कोष की राशि निकासी कर बंदर बाँट कर लिया गया है। तभी तो वरीय शिक्षक राकेश कुमार को प्रभारी प्र. अ. नियुक्त करनें का पत्र निर्गत होने के बाद भी रविन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश को धता बताते हुए प्रभारी प्र. अ. के पद पर बनें हुए हैं। इस संवंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद का ज्ञापांक 3 8 1 दिनांक 08 /03/ 2 5 अवलोकनीय है । जारी पत्र में यह साफ आदेश है कि वरीय शिक्षक राकेश कुमार को +2 उच्च विद्यालय वार का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाता है, लेकिन महती कृपा होनें के फलस्वरूप कनीय शिक्षक रविन्द्र कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर आसीन ही हैं। नतीजन जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद का ज्ञापांक 3 81 दिनांक 08 /03 /25 संदेह के घेरे में है।