सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
देव थानाक्षेत्र के राज कर्मा गाँव में आज ( रविवार ) कमलेश चौधरी के द्वारा गाँव के ही नितीस रविदास का गुप्तांग काटनें का प्रयाश किया गया । साथ ही जीवित रविदास को मार – पिटाई कर एक पैर को भी तोड़ दिये जानें की घटना घटी है ।
पुछ -ताछ के क्रम में यह बात खुलकर सामनें आयी की दस दिन पूर्व कमलेश चौधरी की साली के साथ नितीस रविदास नें बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। बलात्कार की घटना होते समय जीवित रविदास भी वहीं पर मौजुद था। साली के साथ बलात्कार की घटना से आक्रोसित कमलेश चौघरी ने नितीस रविदास एवं जिवीत रविदास के साथ बदले की नियत से घटना को अंजाम दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के अनुसार दोनों पक्षों के द्वारा अलग -अलग प्राथमिकी देव थाना में दर्ज करायी गयी है। कमलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा नितीस रविदास एवं जिवीत रविदास का इलाज अस्पताल में चल रहा है।