अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
6 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा जिलान्तर्गत बटाने नदी से अवैध खनन किये जाने की प्राप्त सूचनाओं के आलोक में मुफस्सिल एवं रिसियप थाना क्षेत्र अवस्थित बटाने नदी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुफस्सिल थाना के

ग्राम-भरथौली एवं रायपुरा तथा रिसियप थाना क्षेत्र के ग्राम सनथुआ के समीप अवैध उत्खनन कर्ताओं द्वारा भण्डारित किये गये बालू का निरीक्षण किया गया। उक्त भण्डारित बालू का दिनांक-04.04.2025 से जप्त कर सुरक्षित स्थल रखे जाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा अवैध खनन के श्रोत स्थलों का निरीक्षण कर उनके पहुँच पथ को अवरूद्ध किये जाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए बटाने नदी में हो रहे अवैध खनन की गतिविधियों पर समुचित निगरानी रखे जाने एवं अवैध खनन कर्त्ताओं की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निदेश दिया गया।