अम्बा ( औरंगाबाद )संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर कोयल नहर तथा दक्षिणी इलाके में बने सहायकों सड़कों से शाम ढलते ही शराब का परीवहन बेख़ौफ होने का जानकारी विश्वसत सूत्रों से प्राप्त हो रही है। अपना नाम नहीं छापने के शर्तों पर इस इलाके में रहने वाले कई लोगों ने खबर सुप्रभात को बताया कि शराब पीकर के लिए यह इलाका सेफ जोन बना हुआ है। शाम होते ही शराब कारोबारियों का सक्रियता बढ़ जाता है। तथा उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस या तो अनजान बनी हुई है या फिर शराब कारोबारियों के साथ

मिली भगत है। सूत्रों ने बताया कि यदि मिली भगत नहीं होता तो आखिर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस अनजान कैसे बनी हुई है? पुलिस महानिदेशक के स्तर से जब आदेश निर्गत है कि शाम होते ही पुरे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाया जाए तो फिर पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर खानापूर्ति क्यों हो रहा है? केवल एनएच 139 पर ही कहीं कहीं पेड़ों के नीचे पुलिस पेट्रौलींग के गाड़ी दिखाई देता है बाकी शेष इलाके में रहने वाले ग्रामीण भगवान भरोसे रहा करते हैं और शराब कारोबारियों के लिए यह इलाका सेफ जोन बना हुआ है। बताते चलें कि पुलिस के नीषकृयता और पेट्रौलींग के अभाव के कारण शराब माफियाओं के लिए यह इलाका सेफ जोन तो बना ही हुआ है अपराधी भी इसका फायदा उठा सकता है।इस लिए औरंगाबाद पुलिस कप्तान को पुरे मामले में अविलम्ब संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग का सक्रियता बढे और शराब कारोबारियों का सेफ जोन समाप्त हो सके तथा अपराधियों का भी किसी तरह से लाभ नहीं मिल सके।