अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा पुलिस नें शराब माफिआओं के खिलाफ छापेमारी में बड़ी कामयाबी पाई हैं। दो शराब तस्कर अंग्रेजी शराब की 16 4. 16 लीटर एक निजी कार में रखकर हरिहर गंज से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। अम्बा पुलिस नें गुप्र सूचना के

आधार पर बाहनों की तलाशी अभियान शुरू किया । जिसमें ( 1 ) चंदन कुमार यादव पिता उमां शंकर यादव सा. दास एवं(2) जनेश्वर मेहता पिता राम वृक्ष मेहता साकिन खरगपुरा,थाना हरिहरगंज, जि. पलामु ( झारखंड ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।इस संबंध में अम्बा थाना कांड सं. 65 /2 5 दिनांक 02/o 4 / 25 घारा 3 o (क ) विहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 कं तहत् अंकित किया गया है।