अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
11अप्रैल को पटना में जनसुराज के होने वाले शक्ति प्रदर्शन में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से 5000 के संख्या में लोगों का भागेदारी होगा। जनसुराज के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में लहर नहीं आंधी चल रही है। सभी के निगाहें जनसुराज के सुत्राधार प्रशांत किशोर पर टीकी हुई है। उक्त दावा जनसुराज के कुटुम्बा विधानसभा के संयोजक व

कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र
पूर्व सैनिक पप्पू सिंह ने खबर सुप्रभात प्रतिनिधि से बातचीत में किये। उन्होंने कहा कि कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जनविरोधी रवैया तथा बेलगाम अफसर शाही तथा भ्रष्टाचार से त्रस्त है तथा नया विकल्प तलाश रही है। पप्पू सिंह ने कहा कि जनसुराज को आम जनता नया विकल्प के रुप में देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में अपना फैसला सुना देगी। संयोजक ने कहा कि कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र इन दिनों अपराध और भ्रष्टाचार से कराह रही है।और सभी दल जनता के दुख दर्द से बिमुख होकर राजनैतिक रोटी सेंकने में लगी हुई है और चुनावी रणनीति बना रहे हैं। लेकिन जनसुराज बदलाव और जनता के सुंदर राज बनाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए भाषण करने वाले आज खुद संविधान के मर्यादा को तोड रहे हैं और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सामाजिक ताने-बाने को तोड रहे हैं तथा अपना उल्लू सीधा करने के लिए अगड़ा पीछडा के दुर्भावना से आम लोगों को दिग्भ्रमित कर जनता के मूल सवालों से भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके विरुद्ध 11अप्रैल को जनसुराज अपनी ताकत को प्रदर्शित कर जनता का सुंदर राज बनाने का अपना संकल्प दुहरायेगा।