तजा खबर

दो पक्षों के बिच झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, कुछ न्यूज चैनलों पर चल रहे खबर को पुलिस ने दिया झुठा खबर करार, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


गोह थाना क्षेत्र के सिहारी गाँव में दो पक्षों के बीच किसी बिबाद को लेकर झगड़ा होने की सूचना पर गोह थाना के डायल 11 2 नम्बर की पुलिस त्वरीत गति से पहुँच कर दोनों पक्षों के बीच बिबाद को समझा – बुझा कर शांत कराकर लौटने लगी । इसी बिच कुछ गामिणों के द्वारा पुलिस से हाथापायी की जानें एवं पुलिस की गाड़ी पर पथराब कर शीशा तोड़ देने की छटना घटी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट से प्रेस प्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी गयी है। इस संवंध में गोह थाना में कांड अंकित कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुनः 3 1 मार्च को गोह थाना की पुलिस उक्त कांड़ में नामित व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गयी तो ग्रामिणों के द्वारा पुलिस पर मार . पिट करने का आरोप लगाया गया, जिस स्थानिय न्यूज चैनलों में प्रमुखता से खबर चलायी गयी। इस संवंध में जारी प्रेस नोट में स्थानिय चैनलों पर ग्रामिणों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस द्वारा पिटाई की घटना को झुठा एवं गलत बताया गया है । साथ ही यह भी बताया गया है कि इस इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक जाँच टीम का गठन किया गया है, जो जांचोपरान्त अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।