LATEST NEWS

मंगलवारी यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में राम भक्तों हुए शामिल

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर प्रखंड़ मुख्यालय के दुर्गा मंदिर प्रांगण से राम जन्मोसव शोभा यात्रा एव रामनवमी पर्व से पूर्व मंगलवारी यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में राम भक्तों नें हिस्सा लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाई । सभी रामभक्त हाँथों में भगवा ध्वज लिए वाजे की घुन पर गगनभेदी जयकारा लगाते नगर भ्रमण किया। उक्त मंगलवारी शोभा यात्रा में राम नवमी महासमिति के जितेन्द्र सिंह परमार, ज्ञानदत पांडेय, सुनील सिंह, अर्जुन चौघरी,नवीन पाठक, दिलीप गुप्ता, देव नारायण प्रजापति, राहुल कुमार, राणा आसुतोष सिंह, विकास कुमार सिंह, विजय सोनी, मुकेश कु. गुप्ता, जितु गुप्ता, सुनील गुप्ता, मंगलम् पांडेय सहित सैंकड़ो की संख्या में राम भक्तों नें हिस्सा लिया ।