अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 के सदस्य, जिला 20 सुत्री के सदस्य एवं जिला भाजपा के वरीय नेता रामेश्वर बैठा उर्फ नन्हक बैठा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले में प्रधान आवास पर के लिए जरुरतमंद लोगों का सूची सर्वेक्षण कर बनाया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी

द्वारा भी समय-समय पर सर्वेक्षण कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। लेकिन अभी भी जनशिकायत मिल रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर विचौलिये द्वारा उगाही किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। विचौलियो द्वारा यह भय पैदा कर दिया गया है कि यदि पैसा नहीं देंगे तो सूची में से नाम कट जायेगा। भय वस गरीब पैसा भी दे रहे हैं लेकिन खुलकर विरोध करने अथवा शिकायत करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह भी शिकायत मिल रहा है कि एक घर में कई लोगों का सूची में नाम शामिल किया जा रहा है और कुछ वैसे घर भी है जीनके घर में एक भी सदस्य को सूची में नाम शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके लिए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है। यदि जांच में सही पाये जाने पर इसके लिए जवाव देही तय कर आवश्यक कार्रवाई भी किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि एक भी जरुरतमंद लोगों को सूची से वंचित नहीं होना पड़े तथा सभी जरुरतमंद लोगों को आवास निर्माण हो। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति निर्वाध गति से किया जाए तथा उत्पन्न पेयजल संकट से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम समय से पहले उठाया जाये।