सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
प्रधान मंत्री आवास योयना – ग्रामिण विभाग द्वारा लाभुकों की सूचि बनाने का समय 3 1 मार्च 2025 निर्धारीत किया गया था । लेकिन बिहार सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह के जापांक 3897352 दिनांक 28/03/25 के द्वारा




सर्वे की तिथि को एक माह के लिए बढ़कर 30 /04/20 25 तक किया जाता है। निर्गत पत्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रत्रांक 352660 4 दिनांक 03/01 /25 का भी हवाला दिया गया है कि सर्वे की अंतिम तिथि 3 1 / 03/25 थी जिसे बढ़ाकर 30 / 04 /25 किया जाता है। सरकार की मंशा है कि कोई भी आवास विहीन व्यक्ति / परिवार इस अति महत्वाकांक्षी योजना से बंचित न रह जाये।
आवास योजना को सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक पंचायत के वार्ड /टोला के हर जरूरत मंदों की पहचान कर निर्माण कराये जा रहे प्रतिक्षा सूचि से कोई परिवार का नाम हरगीज नहीं छुटे इसके लिए आवास सहायक को ईमानदारी पूर्वक कार्य करनें की जबाबदेही दी गयी है। कार्यों में सहयोग हेतु टोला सेवकों को भी लगाया गया है।