सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नवीनगर थाना क्षेत्र के मैगरा गाँव में गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा एवं निर्माण को लेकर दो पक्षों के बिच पूर्व से चले आ रहे बिबाद के कारण मार _पिट की घटना हुई है, जिसमें चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में यह बताया गया है कि विवादित जमीन पर सूचक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका दुसरे पक्ष नें विरोध किया। नतीजन मार -पीट की घटना घटी । इस संवंध में नवीनगर थाना कांड सं. 98 /25 दिनांक 28 / 03/25 के तहत् सुसंगत धाराओं में कांड अंकित कर लिया गया है। घटना के कारक फरार अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु धर .पकड़ जारी है।
जारी प्रेस नोट में कांड के वादि, अभियुक्त एवं जख्मियों का नाम पता अंकित नहीं किया गया है ।