अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह संसद भवन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से एन.एच -139 पटना-औरंगाबाद के फोरलेनिंग से संबंधित विषय को लेकर मुलाक़ात कि इस मौके पर भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहे।पटना-औरंगाबाद एन.एच-139 सड़क को

चौड़ीकरण को लेकर बहुत सकारात्मक बातचीत केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद के बीच हुई।केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विभाग से संबंधित अधिकारियों को फोरलेनिंग कार्य को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गम्भीरता से विचार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।बताते चले कि इस कार्य को लेकर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह,पलामू सांसद बी.डी राम,चतरा सांसद कालीचरण सिंह के साथ परिवहन मंत्रालय के सचिव पी.उमाशंकर से विगत दो दिन पूर्व मुलाकात की थी एवं सभी विषयों पर चर्चा किया गया था।पूर्व सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया में किए गए घोषणा को याद करवाया और जनहित के लिए शीघ्र इस सड़क को फोरलेनिंग करवाने के लिए आग्रह किया।इस सकारात्मक पहल को लेकर औरंगाबाद जिले के सामजसेवी,भाजपा कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने हर्ष ब्यक्त किया है और लोगों को यह उम्मीद जगी है कि पूर्व सांसद के अथक प्रयास से यह सड़क का चौड़ीकरण होगा,इस सड़क निर्माण के लिए पूर्व सांसद ने कई बार सांसद रहते लोकसभा में प्रमुखता से उठाया था और इनके पहल पर ही इस योजना को पूर्ण करवाने को लेकर नितिन गडकरी ने घोषणा की थी।