अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एडिजे सात निशित दयाल के चैम्बर में छत की निचली परत(सिलिंग) जो छः फिट लम्बी और आठ फिट चौड़ी एकाएक टुट कर गिर गई जिससे जबरदस्त आवाज और धुआं उठा,उस समय न्यायधीश अपने चैंबर में पेशकार के साथ कोर्ट वर्क कर रहे थे,इस घटना में न्यायधीश बाल बचे,इस घटना से न्यायधीश और पेशकार काफी भयभीत हुए तथा भवन निर्माण विभाग के प्रति अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश दिखा गया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान जिला जज राजकुमार वन सहित अधिकांश न्यायधीशों और अधिवक्ताओ ने एडिजे से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह तथा कई भवन निर्माण के अधिकारी आ पहुंचे।