देव ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के देव प्रखंड अंतर्गत बेड़नी पंचायत के बारा खुर्द गांव में नवनिर्मित सूर्यकुण्ड तालाब के नाम पर ग्रामीणों द्वारा 15वीं वित आयोग के 10 लाख रुपये का घोटाला मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा कर लेने का ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप का जांच देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 19 मार्च को किया गया था। लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट

जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नहीं सौंपा गया है। ऐसे में ग्रामीणों के बीच असंतोष व्याप्त है तथा आशंका जताया जा रहा है कि कहीं जांचकर्ता द्वारा कोई और खिचड़ी तो नहीं पकाया जा रहा है ताकि दोषियों को बचाया जा सके। इसके अलावे समाज में भ्रम का भी स्थिति उत्पन्न हो रहा है कि क्या वास्तव में सूर्यकुण्ड तालाब के निर्माण के नाम पर ग्रामीणों द्वारा 15 वीं वित आयोग के 10 लाख रुपए मुखिया और ग्राम सचिव द्वारा सांठ-गांठ कर हड़पा गया है या फिर कोई ग्रामीण राजनीति के तहत दुष्प्रचारित किया जा रहा है? इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि चंदा इकट्ठा कर तथा श्रमदान से सूर्यकुण्ड तालाब का निर्माण कराया गया है जबकि इस मामले में मुखिया पति सह जदयू नेता अप्पू सिंह को कहना है कि ग्रामीणों द्वारा नक्सलियों के नाम पर पैसा का वसुली करने का प्रयास है। पैसा नहीं देने पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। सच्चाई चाहे जो भी हो जब आरोपों का जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी देव द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व कर लिया गया है और जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा आदेश के बावजूद जांच प्रतिवेदन उन तक नहीं सौंपा गया है तो जांच पदाधिकारी पर सवाल उठना लाजिमी है।इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही जांच प्रतिवेदन आयेगा तो प्रतिवेदन के आलोक में कारवाई की जाएगी। जब प्रखंड विकास पदाधिकारी देव से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका