सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि रफीगंज थाना क्षेत्र से पोगर ग्राम में दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर सुनसान जगह में जला दिया गया है। मृतिका की हत्या किए जाने की सूचना रफीगंज थानाध्यक्ष को मिली । उन्होंने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना साझा की पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। तत्पश्चात त्वरीत कारवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर ही हत्या की घटना को अंजाम देनें वाला महिला के पति सुरदीप चौघरी पिता सागर चौघरी निवासी पोगर को गिरफ्तार कर लिया गया। शव जलाये जानें की जगह से अस्थि एवं राख को जाँच हेतु संग्रहीत किया गया। उक्त घटना 23 मार्च 2025 की है।