तजा खबर

शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,एक टेम्पो से 96 केन बियर जब्त,कारोबारी गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार मे शराब व शराब कारोबारियों पर पुलिस नकेल कसने की पुरजोर प्रयास कर रही है.लेकिन,इसके बावजूद शराब कारोबारी पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर अपने धंधे को बढ़ावा देने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैँ.गुरुवार की रात्रि मदनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से 96 केन बियर एवं एक व्हिस्की के बोतल को जब्त करते हुए इसमे संलिप्त कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल

भेज दिया है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,एक टेम्पो जिसका नंबर – BR26PA /9586 है से अवैध शराब की डिलीवरी होनी है.पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शिवनाथ बिगहा मोड़ के समीप एनएच -2 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.उसी दौरान उक्त टेम्पो शेरघाटी के तरफ से आ रही थी.टेम्पो को रोककर जब तलाशी ली गई तो पिछले सीट के निचे से चार कार्टून बियर और एक बोतल व्हिस्की बरामद किया गया.चारो कार्टून मे 24 – 24 पीस कुल 96 पीस केन बियर जो किंगफ़िशर ब्रांड का जब्त किया गया.साथ ही गाड़ी से 375 एमएल का रॉयल चैलेंज फाइनेस्ट प्रीमियम ब्रांड का व्हिस्की भी जब्त किया गया.पुलिस ने इसमे संलिप्त कारोबारी को भी गिरफ्तार कर थाने ले आई.गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सलैया निवासी संतोष सिंह के रूप मे की गई.थानाध्यक्ष ने बताया कि, मदनपुर थाना कांड संख्या -121/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.इस छापेमारी अभियान मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ पीएसआई रोहित कुमार,सुरेंद्र कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।