औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
14 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के पासवान मुहल्ला वार्ड नम्बर 29 में रंग खेलने के दौरान लोजपा ( आर ) के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के बेटे रंजय कुमार उर्फ सनी द्वारा एक दलित के 13वर्षीय बेटी को गाड़ी से रौंदकर हत्या करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी का निष्पक्ष जांच करने और

दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का मांग औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया है। पूर्व सांसद ने कुछ सोशल मीडिया पर चल रहे खबर पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसा भ्रमात्मक खबर नहीं चलाने का भी अपील किये तथा मामले में जातिय व राजनैतिक रंग देने का कुछ लोगों के प्रयास का भी वगैर नाम लिए निंदा करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति गलत हो सकता है लेकिन पुरे जाती गलत नहीं हो सकता है। पूर्व सांसद ने इस दुःख के घड़ी में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का भी बात कहे।