सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में जानकारी उपलव्ध करायी गयी हैकि 15 मार्च 25 की उपलवद्धि संतोष जनक रही है:- – – जिले में कुल गिरफ्तारी 49, जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं.2 0, डकैती शीर्ष में गिरफ्तारी 0 1, आर्मस एक्ट में गिरफ्तारी 0 2, हृत्या के







प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी 3 O, मध निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 08, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 08, शराब की बरामदगी देशी शराब 0.9 लीटर, विदेशी शराब 13.8 3 लीटर, बारंट निपपादन की सं. शून्य, कुर्की निष्पदन की संख्या शून्य, बाहन जाँच के क्रम में जाँच किये गये बाहनों की सं.6 2 2, शमन की राशि 100 0 रुपये ., अन्य उपलब्धि में मोटर साईकिल o 1, देशी कट्टा o 1, जींदा कारतुस 0 8, खोखा – Ol बरामद हुए हैं।
ढिबरा थाना कांड सं. 22/ 25 दिनांक 15 / 03 /2 5 के तहत् अभियुक्त रमेश कुमार पिता सुन्दर चौधरी सा. कोयरी बिगहा, थाना . मेन बेला गंज, जि. गया को विदेशी शराब 10. 5 लीटर के साथ एक मोटर साईकिल को भी गिरफ्तार कर सामान जप्त किया गया है। तो वहीं नगर थाना कांड सं.1 76 / 25 दिनांक 15 / 03/25 के तहत देशी शराब 0 9 लीटर एवं बिदेशी शराब 3.3 3 लीटर बरामद किया गया है। दोनों ही थाना में दर्ज कांडो को धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् कोड अंकित किए गये हैं।
तो वहीं मदनपुर थाना कांड सं.1 1 0 / 25 दिनांक 15 / 03 / 25 धारा 126 (2)/ 1 1 5 (2)/125 A /109 /3 (5) बी. एन.एस. एवं 27 आर्मस एक्ट में एक खोखा बरामद किया गया है। तो वहीं मदनपुर थाना कांड सं.1 1 2 / 25 दिनांक 16 / 03/25, धारा 25 (1 – B ) A / 26 / 35 आर्मस एक्ट के अभियुक्त विवेक कुमार सिंह पिता राम लायक सिंह ( 2 ) राम लायक सिंह पिता नाग देव सिंह दोनों साकिनान घोरहत, थाना -मदनपुर, जिला – औरंगाबाद को देशी कट्टा एक एवं आठ जींदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है।