सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत गाँव में पूर्व से चली आ रही जमीनी बिबाद में हुई गोलीबारी की घटना । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 ने मदनपुर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कन्फ्रेंस कर बताया कि मदनपुर थानाध्यक्ष को शनिवार को संध्या 05 . 30 बजे दो पक्षों में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद के कारण गोलीबारी की गयी है।








थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा त्वरीत कारवाई काते हुए आरोपी को घर दबोचा गया। छापेमारी के क्रम में एक देशी कट्टा लोडेड़ सहीत सात जिंदा 3 15 का कारतुस एवं एक खाली खोखा तथा 7. 62 बोर का एक जींदा कारतुस बरामद किया गया। दोनों पक्षों से दो अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रथम पक्ष ( 1 ) राम लायक सिंह पिता स्व. नाग देव सिंह (2) विवेक कुमार सिंह पिता राम लायक सिंह, द्वितीय पक्ष (3) उदय कुमार सिंह पिता स्व. राजदेव सिंह ( 4 ) शुभम कुमार सिंह पिता उदय सिंह (5) मिथुन कुमार उर्फ कुंदन कुमार सभी निवासी घोरहत, थाना – मदनपुर, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। बतातें चलें कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीनी बिबाद न्यायालय में चल रहा है। स्व. डोमन सिंह जो कि प्रथम पक्ष एवं द्वितीय पक्ष के रिस्ते में चाचा हुआ करते थें। डोमन सिंह निःसंतान थें। नतीजन इन्होनें अपनें हिस्से की जमीन द्वितीय पक्ष जग मोहन सिंह, मोहन सिंह एवं उदय सिंह (तीनों सहोदर भाईयों ) के नाम से केवाला कर दिया है । तभी से जमीनी विवाद न्यायालय में चलता आ रहा है। पूर्व में भी कई बार इन दोनों पक्षों के बीच मार .पिट की घटना घटित हुई है । लेकिन शनिवार के दिन पुरा देश आपसी बैर भाव भुलकर रंग लगाकर, गले मिल रहा है, तो वहीं घोरहत गाँव में दो अपनें ही गोतिया परिवार जमीनी बिबाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वो तो समय रहते पुलिस पहुंच कर त्वरीत कारवाई करते हुए हथियार सहित दोनों पक्षों से पाँच जनों को गिरफ्तार कर ली । जिससे कोई बड़ी अनहोनी घटना नहीं घटी |