औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में ब्राह्मण समाज का धरोहर प्रमोद मिश्रा का कमजोर ब्राह्मणों की सहायता के लिए जितना भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम होगा। ब्राह्मण संघ, ब्राह्मण एकता एवं विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के नाम पर अपने नाम को चमकाने वाले ब्राह्मण समाज के माननीय अध्यक्ष/तथाकथित अध्यक्ष को प्रमोद मिश्रा से सीख लेनी






चाहिए और ब्राह्मणों के लिए कुछ करने का जज्बा उन में होना चाहिए। ब्राह्मण के नाम से संगठन बनाकर , स्वयं अध्यक्ष व सचीव बनकर नेताओं के पीछे घूमने वाले ब्राह्मणों से ब्राह्मण समाज का कल्याण संभव नहीं है। बताते चले कि बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में सैकड़ों ब्राह्मण परिवार को मदद करने वाले प्रमोद मिश्रा ,ग्राम धुरिया पिपरा, प्रखंड बरुण, जिला :-औरंगाबाद (बिहार) का मूल निवासी है और जिला मुख्यालय औरंगाबाद में रहकर ब्राह्मण समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य “जैसे अस्पताल में मदद,जमीन जायदाद संबंधी मदद, गरीब परिवार को उत्थान करने में मदद का कार्य किया है। प्रमोद मिश्रा को प्रतिष्ठित पत्रिका समकालीन जवाबदेही एवं कलम देकर सम्मानित किया गया है और संदेश में कहा गया है जिला मुख्यालय औरंगाबाद में रहकर ब्राह्मण समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य प्रमोद मिश्रा ने किया है “जैसे अस्पताल में मदद,जमीन जायदाद संबंधी मदद, गरीब परिवार को उत्थान करने में मदद तथा अनेकों प्रकार से मदद करने वाले को आज मुझे सम्मानित करते हुए अनहद प्रसन्नता हुई। इन्हें अंग वस्त्र के साथ औरंगाबाद से निकलने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका समकालीन जवाबदेही एवं कलम देक सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। ईश्वर सदैव इनपर कृपा बनाए रखें।