तजा खबर

बिजली के आंख-मिचौली फिर शुरू, अधिकारियों व बिजली कर्मियों के मनमानी बना बेइलाज


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के अम्बा ( सरलता ) स्थित विद्युत पांवर सब स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों का मनमानी बेइलाज बन गया है। मनमानी और लापरवाही का आलम यह है कि इन दिनों फिर लगभग 15 दिनों से बिजली का  आंख-मिचौली जारी है और बिजली आपूर्ति लगातार अघोषित रूप से बाधित हो रहा है। तथा सरकार के सभी दिशा-निर्देश को ताख पर रख कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिजली के आंख-मिचौली से जहां कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों को पठन-पाठन से लेकर घर में अन्य कार्यों पर भी बुरा असर पड़ता दिख रहा है।नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति भी समयानुसार नहीं हो पा रहा है।