तजा खबर

त्रिवेणी इंजीकांस कंपनी से लेवी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज : एसपी


औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


उत्तर कोयल नहर परियोजना में चल रहे जिर्णोद्धार कार्य में भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लेवी मांगने नहीं तो कार्य बंद करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मामले का उद्भेदन करने में पुलिस जुट गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने पुछे जाने पर खबर सुप्रभात

अम्बरीष राहुल, एसपी औरंगाबाद

प्रतिनिधि को बताये।बता दें कि उत्तर कोयल नहर परियोजना का जिर्णोद्धार कार्य लगभग एक साल से चल रहा है तथा भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध लगातार जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों द्वारा आपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी प्राप्त हुई है। सरकार और जिला प्रशासन लगातार यह दावा करते रही है कि नक्सलियों का कमर तुट गई है और अब जिले में नक्सलियों का खौफ नहीं रहा। लेकिन अचानक त्रिवेणी इंजीकांस कंपनी से लेवी मांगने और नहीं तो कार्य बंद करने का धमकी दिये जाने से जिलावासियों में जहां फिर एक बार नक्सलियों का खौफ सामने आया है वहीं मामले में गहन जांच करने की आवश्यकता है कि क्या नक्सलियों द्वारा लेवी मांगने और धमकी देने की घटना का अंजाम दिया गया है या फिर किसी असमाजिक तत्वों द्वारा नक्सलियों का खौफ दिखाकर पैसा वसुली करने का घृणित षड्यंत्र रचा गया है।