तजा खबर

पार्टी के आदेश हुआ तो मैं विधानसभा का चुनाव लड सकता हूं : अरविंद शर्मा


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के वरीय कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने खबर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत के क्रम में कहे कि मैं कांग्रेस पार्टी के समर्पित पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हूं। कांग्रेस के अच्छे और बुरे दिनों में भी पार्टी के साथ खड़ा रहा हूं। बहुत लोग जब समझ गये की कांग्रेस पार्टी से जो हासिल

करना था वो कर लिया अब इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो सकता है तो वे पार्टी को टाटा – बाय – बाय कर दिये। उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहे कि यदि पार्टी का आदेश हुआ तो 2025 में विधानसभा का चुनाव लड सकता हूं। जब उनसे पूछा गया कि किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगें तो उन्होंने कहे कि यह सब पार्टी निर्णय करेगा। वे अम्बा थाना क्षेत्र के परता निवासी गोपाल पाण्डेय के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश के अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी के बिहार प्रभारी द्वारा उस वक्तव्य का समर्थन किये जिनमें कहा गया कि जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी में अवसर दिया जायेगा तथा सदाकत आश्रम के परीकरमा करने वाले और बुके देकर बड़े नेताओं को चापलूसी करने वाले को दरकिनार किया जाएगा।