तजा खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य बढ़ा, सौ दिनों के अंदर करना होगा आवास का निर्माण, जिलाधिकारी ने किये प्रथम किस्त जारी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में औरंगाबाद जिला को 6696 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। पुनः विभाग द्वारा लक्ष्य को संशोधित कर 22127 किया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 15431 के

विरूद्ध 11739 लाभुकों को आवास स्वीकृत करते हुये आज 8454 लाभुकों को उनके खातो में प्रथम किस्त की राशि अंतरित कर दी गई। इस संबंध में जिला समाहरणालय, सभागार में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा आवास पूर्णता वाले लाभुक को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा प्रतिकात्मक चाबी दिया गया। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने सभी को संबोधित करते हुए निदेश दिया कि सरकार की जनोंपयोगी योजना के तहत आप सभी 100 दिवसों के अंदर अपना आवास का निर्माण करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद, अपर समाहर्ता, औरंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद के पदाधिकारी/कर्मी सहित औरंगाबाद प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक / ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित रहे।