सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि माली थानाध्यक्ष को दिनांक 06 मार्च 25 को सुबह सात बजे सूचना मिली की चरण बाजार स्थित एक आभूषण दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों नें सोना, चांदी के आभूषण सहीत नगदी के रूप में लाखों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए घटना स्थल के आसपास के लोगों का व्यान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया। घटना का त्वरीत उद्मेदन हेतु अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT का टीम गठन किया गया। मौके पर FSL की टीम एवं डॉग स्क्वायड़ की टीम को साक्ष्य संकतन एवं घटना का सुराग पता लगानें हेतु लगाया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।